एप डाउनलोड करें

बेटी के जन्म से खाते में दो हजार जमा होंगे : महिला के नाम प्रॉपर्टी खरीदने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क 1 प्रतिशत लगेगा. एक लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल Published by: जगदीश राठौर Updated Sun, 15 Aug 2021 07:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. उन्होंने जनता के नाम संदेश में कहा कि 3 करोड़ 75 लाख को कोरोना का टीका लग गया है. दिसंबर 2021 तक टीकाकरण पूरा कर लेंगे. बेटी के जन्म के बाद से ही उसके खाते में दो हजार रुपए जमा होंगे. महिला के नाम प्रॉपर्टी खरीदी गई है तो रजिस्ट्रेशन पर पंजीयन शुल्क 3 प्रतिशत की जगह सिर्फ 1 प्रतिशत ही शुल्क लगेगा। एक लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. बिजनेस के लिए कर्ज लेने पर सरकार बैंक गारंटी देगी.

  • सभी सरकारी भवन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि प्रदेश में 2 हजार किलोमीटर नई सड़क बनाई जाएगी. 1.22 करोड़ लोगों को घर पर पानी उपलब्ध कराया जाएगा. प्रदेश में 2 हजार मेगावाट बिजली बनाएंगे. सभी सरकारी भवन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1100 करोड़ किसानों के खाते में राशि डाली है. सबको पक्का मकान देंगे. 2.50 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है.

  • माफियाओं के दिमाग ठिकाने लगा दिए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस ने अभियान चलाकर माफियाओं के दिमाग ठिकाने लगा दिए. पुलिस को आधुनिक हथियार दिए जा रहे हैं. आरक्षण को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने आरक्षण के नाम पर धोखा दिया हैं.

  • सीएम के भाषण के दौरान महिला पुलिसकर्मी बेहोश

जिस समय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जनता के नाम संदेश दे रहे थे. उसी दौरान महिला बटालियन की 2 पुलिसकर्मी गश खाकर बेहोश होकर गिर गईं. उन्हें स्ट्रेचर से परिसर में बने अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

  • भोपाल में बच्चों की टुकड़ी शामिल नहीं

भोपाल में एसटीएफ, एसएएफ, जिला पुलिस, महिला पुलिस, जेल, होमगार्ड, हॉक फोर्स व बैंड की कुल 9 टुकड़ी शामिल हुई. लेकिन कोरोना के चलते स्कूली बच्चों और रिटायर्ड सेना के जवानों की 10 टुकड़ी को शामिल नहीं किया गया. प्रत्येक जवान के बीच 6 फीट की दूरी रखी गई. पहले एक हाथ की दूरी रहती थी. पिछले साल मंच के सामने से प्लाटून नहीं गुजरे थे. लेकिन इस बार प्लाटून सामने से होकर गुजरे और ब्ड को सलामी दी.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next