भोपाल :
इस सिलसिले में बुधवार को लगभग 10 राज्यों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक हुई. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. इसके पहले शनिवार को कोर ग्रुप की बैठक में पांच राज्यों में तैयारियों की समीक्षा हो चुकी है.
कोर ग्रुप की बैठक के बाद गुरूवार को भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक होगी. माना जा रहा है कि इसमें लगभग 80 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर निर्णय हो सकता है और चुनाव की घोषणा के पहले ही पार्टी उनके नाम का ऐलान कर सकती है. बुधवार को जिन आठ राज्यों की चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक हुई, उनमें उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, हरियाणा और असम जैसे राज्य शामिल हैं.
कोर ग्रुप ने इन राज्यों में विकसित भारत, मोदी की गारंटी रथ के साथ आम लोगों के संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिये जाने के तय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही संबंधित राज्यों में सीट दर सीट पार्टी के सामने चुनौतियों और उससे निपटने के उपायों पर चर्चा हुई. इसके पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को लेकर कोर ग्रुप की बैठक हो चुकी है.
बैठक में राज्यों के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भी शामिल थे. कोर ग्रुप की बैठक के बाद सबकी नजरें गुरुवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की उपस्थिति में होने वाली चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों पर फैसला होगा.
सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में केंद्रीय चुनाव समिति मुश्किल सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर सकती है, ताकि उन्हें अपने क्षेत्र में प्रचार का अवसर मिल सके। इसके पहले छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में पार्टी चुनाव की घोषणा के पहले उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है.