एप डाउनलोड करें

फांसी पर झूल गया बच्चा : कारण शादी में नहीं ले जाना...

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Mon, 14 Feb 2022 09:58 PM
विज्ञापन
फांसी पर झूल गया बच्चा : कारण शादी में नहीं ले जाना...
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : मध्य प्रदेश के शहर भोपाल राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में बरखेड़ा पठानी में 12 वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. कारण भी चौंकाना वाला रहा. बताया जा रहा कि बच्चे को शादी में नहीं ले गए तो यहां आत्मघाती कदम उठा लिया. पुलिस के मुताबिक परिजनों के बयान से ऐसा लग रहा है कि वह उनके साथ एक शादी में साथ चलने की जिद कर रहा था, लेकिन वह उसे लेकर नहीं गए थे. इस कारण उसने यह आत्‍मघाती कदम उठा लिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है.

गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार बरखेड़ा पठानी में रहने वाला 12 वर्षीय अयान सेंट जेवियर स्कूल में कक्षा छठवीं का छात्र था. वह अपने मां और पिता के साथ रहता था. उसका एक बड़ा भाई आयुष भी है. निशातपुरा के करोंद में अयान के परिवार को शनिवार रात एक शादी में जाना था, लेकिन अयान के मां और पिता दोनों शादी में तैयार होकर चले गए थे. वह अयान को समझाकर गए थे कि तुमको अगली बार शादी में लेकर जाएंगे. थोड़ी देर बाद अयान का बड़ा भाई आयुष भी खेलने के लिए क्लब में चला गया था. जब रात में साढ़े आठ बजे के करीब परिजन वापस लौटे तब अयान को फांसी पर लटका देखकर उनके पैरों से जमीन खिसक गई. वह तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्‍टर ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर हमीदिया अस्पताल पीएम के लिए भिजवाया. रविवार को पोस्‍टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों व पड़ोसियों के बयान लेने के बाद पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि शादी में न ले जाने के कारण ही उसने यह कदम उठाया होगा. जांच अधिकारी एएसआइ धनराज ने बताया कि शादी में साथ ने लेने की जिद के कारण उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. उसके पिता उसी सेंट जेवियर स्कूल में शिक्षक हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next