एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश के खंडवा हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख : 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान, 11 लोगों की हुई थी मौत

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Fri, 03 Oct 2025 09:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। जहां डैम के बैकवाटर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 11 जिंदगियां एक झटके में खत्म हो गई। इस हादसे की चीख देशभर में सुनाई दी। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया और उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिजनों को दो लाख और घायल कों 50 हजार देने की घोषणा की हैं। वहीं कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया हैं।

पीएमओ को ओर से जारी पोस्ट में लिखा- मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

राहुल गांधी ने जताया शोक

वहीं कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी दुख जताया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- भोपाल, मध्यप्रदेश में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु, जिनमें अधिकतर बच्चे हैं, अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों और बच्चों के अभिभावकों के साथ हैं। हादसों में घायल लोगों की कुशलता और जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

CM डॉ मोहन ने 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने का किया ऐलान

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति और प्रभावित परिवारों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। वहीं मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा भी की हैं।

11 लोगों की हुई मौत

आपको बता दें कि खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के करीब 30 से 35 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए अर्दला डैम गए थे। बैकवाटर में अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 8 नाबालिग लड़कियां और महिलाएं शामिल हैं। मृतकों के नाम और उम्र- चंदा (8), आयुष (9), रेवसिंग (13), दिनेश (13), उर्मिला (15), शर्मिला (15), किरण (16), संगीता (16), आरती (18), गणेश (20) और पाटलीबाई (25) हैं

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next