एप डाउनलोड करें

MP Weather : अगले 24 घंटे तूफानी बारिश का अलर्ट : 41 जिलों में तांडव मचाएगी बारिश

भोपाल Published by: indoremeripehchan.in Updated Sun, 13 Jul 2025 10:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र और यूपी से गुजर रही द्रोणिका का असर इन क्षेत्रों में देखा जा रहा है। अगले 24 घंटे प्रदेश के 41 जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पूर्वी मप्र में बारिश कहर बरपा रही है। 15 से अधिक जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हैं। भोपाल में भी शनिवार की देर रात जोरदार बारिश हुई। दिनभर छाए बादल रात 10.00 बजे के बाद बरसे। प्रदेश में बीते चौबीस घंटे के दौरान रीवा में सबसे ज्यादा 8 इंच पानी गिरा। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर रही।

निचली बस्तियों में 4 से 5 फीट तक पानी जा घुसा। इसके चलते चित्रकूट की सड़कों पर लोग नाव चलाते दिखे। शहडोल में शाम को बाणसागर डैम के 7 गेट तो जबलपुर में नर्मदा पर बने बरगी डैम के 5 गेट खोले गए।

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र और यूपी से गुजर रही द्रोणिका का असर इन क्षेत्रों में देखा जा रहा है। शनिवार को रीवा में सबसे अधिक 8.12 इंच बारिश हुई। वहीं प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है। अगले 24 घंटे प्रदेश के 41 जिलों में तूफानी बारिश(MP Weather) का अलर्ट जारी किया गया है।

अगले 24 घंटे यहां बारिश का अलर्ट

ऑरेंज :  सागर, छतरपुर, टीकमगढ़,विदिशा, गुना, राजगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, कटनी, जबलपुर, दमोह, मध्य प्रदेश के 45 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, नर्मदा पुरम, इंदौर क्षेत्र में बारिश की स्थिति यैलो रहेगी, 

सिटी टुडे समाचार समूह

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next