एप डाउनलोड करें

MP बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए माशिमं ने शुरू की हेल्पलाइन

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Sat, 22 Jan 2022 08:26 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है. इस हेल्पलाइन में विद्यार्थियों को परीक्षा के समय होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने एवं अकादमिक समस्याओं के निराकरण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. हेल्पलाइन प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक सभी अवकाश के दिनों में भी संचालित होगी. विद्यार्थी परीक्षाओं एवं मंडल संबंधी समस्त जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों को मंडल द्वारा समय-समय पर जारी परीक्षा संबंधी दिशा -निर्देशों की जानकारी, परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव प्रबंधन संबंधी जानकारी, विषय विशेषज्ञ से कटिंग अवधारणाओं के लिए परामर्श, परीक्षा के दौरान अपना आहार- विहार और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श कोविड-19 प्रोटोकॉल के संबंध में परामर्श और कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next