एप डाउनलोड करें

10 लाख कर्मचारियों और 4.5 लाख पेंशनरों के लिए खुशखबरी : जल्द लागू होंगे नए पेंशन नियम

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Sat, 08 Feb 2025 01:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहतभरी खबर 

भोपाल. मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। प्रदेश के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के अवकाश और साढ़े चार लाख पेंशनर्स के लिए नए पेंशन नियम लागू होने वाले हैं। इसके लिए वित्त विभाग की समिति ने फार्मेट तैयार कर लिया है। 

नई पेंशन योजना को लेकर बैठक वित्त विभाग की ओर से तैयार किए गए ब्लूप्रिंट पर चर्चा के लिए शुक्रवार को बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता विभाग के प्रमुख सचिव करेंगे। इसमें सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव, संचालक पेंशन और वित्तीय विशेषज्ञ के रूप में भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार मिलिंद वाईकर भी शामिल होंगे। 

इस सुविधा की तारीख बढ़ाई परिवार पेंशन में बदलाव नए नियमों के तहत 25 साल से ज्यादा उम्र की अविवाहित बेटियों, विधवाओं और परित्यक्ताओं को परिवार पेंशन का फायदा देने का प्रस्ताव किया गया है। खबर यह भी- मध्य प्रदेश के पेंशनर्स की आर- पार की लड़ाई, हाई कोर्ट में दाखिल की तीन याचिकाएं वसूली के नियमों में संशोधन प्रस्तावित नियमों के मुताबिक, पेंशन से वसूली उसी स्थिति में की जा सकेगी, जब इसकी जानकारी रिटायरमेंट से पहले दी गई हो।

वित्त विभाग इन नए नियमों को 31 मार्च 2025 से पहले लागू करने की तैयारी में है, जिससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द ही इसका फायदा मिल सकेगा।  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next