एप डाउनलोड करें

2024 में कर्मचारियों-पेंशनरों को फिर मिलेगी DA की सौगात...! 46 फीसदी से बढ़कर हो सकता है 50 प्रतिशत हो सकता है, DA

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Mon, 25 Dec 2023 01:11 PM
विज्ञापन
2024 में कर्मचारियों-पेंशनरों को फिर मिलेगी DA की सौगात...! 46 फीसदी से बढ़कर हो सकता है 50 प्रतिशत हो सकता है, DA
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : 

नए साल 2024 में केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी वृद्धि हो सकती है. यह अनुमान श्रम मंत्रालय द्वारा AICPI इंडेक्स के जुलाई से लेकर अक्टूबर तक के आंकड़ों से लगाया गया है, हालांकि अभी नवंबर, दिसंबर 2023 के आंकड़े आना अभी बाकी है. नवंबर के आंकड़े 30-31 दिसंबर 2023 को जारी होंगे. इसके बाद एक संकेत मिल जाएगा कि डीए में 4 फीसदी वृद्धि होगी या इससे ज्यादा...! हालांकि DA की दरों पर अंतिम फैसला तो छमाही के आंकड़ों के आने के बाद ही स्पष्ट होगा.

4 फीसदी डीए में वृद्धि संभव

दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा साल में दो बार जनवरी और जुलाई 2024 में केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है, जो की AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों पर निर्भर करता है. 2023 में जनवरी और जुलाई को मिलाकर कुल 8डीए बढ़ाया गया है और अब अगला डीए साल 2024 में रिवाइज होगा, जो जुलाई से दिसंबर 2023 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करेगा.

जुलाई से अक्टूबर तक के जारी AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के बाद अंक 138.4 पर पहुंच गया है और डीए का स्कोर 49 के करीब है, ऐसे में माना जा रहा है कि नए साल में डीए में 4वृद्धि हो सकती है. अगर नंवबर और दिसंबर 2023 के आंकड़ों में वृद्धि के बाद डीए स्कोर बढ़कर 50या इससे पार पहुंचता है तो डीए में 5तक वृद्धि होने की उम्मीद है.

वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 46डीए का लाभ मिल रहा है, जो जुलाई से दिसंबर 2023 तक लागू किया गया है. अगला डीए 2024 जनवरी से बढ़ाया जाएगा. जिसकी घोषणा होली के आसपास होने का अनुमान है. अगर नई दरों के बाद डीए 50 फीसदी या 51 फीसदी पहुंचता है, तो ऐसे में कर्मियों की सैलरी रिवाइज होगी. क्योंकि केन्द्र सरकार ने 7TH Pay Commission का गठन के साथ ही DA के रिविजन के नियमों को तय किया था कि डीए 50होने पर शून्य हो जाएगा.

50डीए को मौजूदा बेसिक सैलरी में जोड़कर दिया जाएगा और डीए की गणना शून्य से शुरू होगी. हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. संभावना है कि आचार संहिता और लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीए की अगली दरों का ऐलान फरवरी, मार्च 2024 महीने में किया जा सकता है, हालांकि अंतिम फैसला केन्द्र सरकार को ही लेना है कि कब और कितना डीए बढ़ेगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next