भोपाल. राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश यादव के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी की उपस्थिति में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार से मिले एवं प्रदेश के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया इसमें प्रमुख रूप से अपनी समस्याओं को अवगत करते हुए शीघ्र हल कराने की मांग की.
खेलकूद शिक्षक श्रेणी ब के पद पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं होने से स्थानांतरण में अभी तक उन्हें कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हुआ है अत : पोर्टल को अपडेट करते हुए श्रेणी ब के पद प्रदर्शित करने एवं जिन शिक्षकों के आईएफएमएस कोड जारी नहीं हुए है उनके कोड अति शीघ्र जारी करने के संबंध में शिक्षा मंत्री को अवगत कराया. माननीय शिक्षा मंत्री ने सभी समस्याओं को यथाशीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव, श्री दर्शन सिंह जी चौधरी, राज्य शिक्षक संघ जिला हरदा के जिला अध्यक्ष रामनिवास जाट, ओ पी वर्मा, सुभाष भाटी, नीतिराज चंदेल, ऋषि लौवंशी उपस्थित थे.
ये भी पढ़े : खुशखबरी... कर्मचारियों को मिलता रहेगा हाउस बिल्डिंग एडवांस
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️