भोपाल.
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की मंत्री कृष्णा गौर के बेटे के साथ लाखों रूपये की ठगी होने का मामला सामने आया है. जालसाजों ने मंत्री गौर के बेटे के साथ करीब 3 लाख रूपये से अधिक की ठगी की है. जालसाजों ने मंत्री के बेटे को महिंद्रा कंपनी में लेबर सप्लाई और ट्रांसपोर्ट का ठेका दिलाने के नाम पर 3 लाख रूपये से अधिक की रकम ठग ली.
जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री कृष्णा गौर के बेटे आकाश गौर को जालसाजों ने कंपनी में लेवर सप्लाई और ट्रांसपोर्ट का ठेका दिलाने का झांसा दिया था. आरोपियों ने आकाश गौर से दोनों कामों के लिए 3 लाख 19 हजार रूपये ठग लिए. ठगों ने जिस खाते से लेनदेन किया उसमें डीएसपी साइबर क्राइम के नाम से ई मेल का उपयोग किया था.
जब आकाश को ठगी होने का शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच में की. अब साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि आकाश गौर मोहन सरकार की राज्यमंत्री कृष्णा गौर के बेटे है. वे पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के नाती है.