भोपाल

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाती आकाश गौर से साइबर फ्राॅड

paliwalwani
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाती आकाश गौर से साइबर फ्राॅड
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाती आकाश गौर से साइबर फ्राॅड

भोपाल.

  • साइबर क्रिमिनल ने महिन्द्रा कंपनी में लेबर सप्लाई, ट्रांसपोर्ट का ठेका दिलाने का झांसा देकर 3 लाख 19 हजार ठगे.
  • जालसाज ने ठगी के लिए जिस बैंक अकाउंट का उपयोग किया उसमें खाता खोलने के लिए डीएसपी साइबर क्राइम के नाम से बनी ई-मेल का उपयोग हुआ.
  • भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया जालसाज के खिलाफ मामला.

मंत्री कृष्णा गौर के बेटे हैं आकाश

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की मंत्री कृष्णा गौर के बेटे के साथ लाखों रूपये की ठगी होने का मामला सामने आया है. जालसाजों ने मंत्री गौर के बेटे के साथ करीब 3 लाख रूपये से अधिक की ठगी की है. जालसाजों ने मंत्री के बेटे को महिंद्रा कंपनी में लेबर सप्लाई और ट्रांसपोर्ट का ठेका दिलाने के नाम पर 3 लाख रूपये से अधिक की रकम ठग ली. 

जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री कृष्णा गौर के बेटे आकाश गौर को जालसाजों ने कंपनी में लेवर सप्लाई और ट्रांसपोर्ट का ठेका दिलाने का झांसा दिया था. आरोपियों ने आकाश गौर से दोनों कामों के लिए 3 लाख 19 हजार रूपये ठग लिए. ठगों ने जिस खाते से लेनदेन किया उसमें डीएसपी साइबर क्राइम के नाम से ई मेल का उपयोग किया था. 

जब आकाश को ठगी होने का शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच में की. अब साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि आकाश गौर मोहन सरकार की राज्यमंत्री कृष्णा गौर के बेटे है. वे पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के नाती है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News