भोपाल. भाजपा सरकार के बदजुबान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा आदरणीय राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी पर की गई, अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में मंत्री के बंगले का घेराव कर विजयवर्गीय की अमर्यादित वाणी का प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए उनके आदमकद पुतले की दो फुट लंबी जुबान का गंगाजल से शुद्धिकरण किया.
इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री संजीव सक्सेना, श्री मनोज शुक्ला, श्री अमित शर्मा, श्री रविन्द्र साहू, श्री आसिफ जैकी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शबिस्ता जकी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष कंसाना, युवा कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा, श्री राजकुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री अभिनव बरोलिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे.