एप डाउनलोड करें

कांग्रेस नेताओं ने दिया इशारा : मध्य प्रदेश की राजनीति में निकले दल-बदल के संकेत

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Sun, 28 May 2023 01:37 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

भाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद इंदौर में भी राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जोशी के पाला बदलने के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के और भी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए हैं। इस बारे में कांग्रेस नेताओं का दावा है कि भाजपा के कई नेता पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के लगातार संपर्क में हैं।

हालांकि कांग्रेस का दामन थामने वाले भाजपा नेताओं के नामों के बारे में किसी तरह का संकेत नहीं मिलने से फिलहाल इस बारे में कयास लगाना भी मुश्किल है, लेकिन दावों पर गौर करें तो ये माना जा सकता है कि भाजपा के निचले से लेकर बड़े स्तर तक के नेता कहीं ना कही कांग्रेस के संपर्क में हैं।

राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि इंदौर के साथ ही एमपी में बीजेपी के कई ऐसे नेता है जो खुद कांग्रेस नेताओं से संपर्क साध रहे हैं। इसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित एक्स एमएलए के भी संपर्क में आने की बात कही जा रही है। हालांकि इसमें कौन नेता शामिल है इसके नाम अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं।

मध्य प्रदेश  के कांग्रेस और बीजेपी नेताओं को ये एहसास हो गया है, कि आरएसएस और बीजेपी का जो सर्वे आया उसमें 60 से 70 सीट मात्र बीजेपी को आ रही है। वो लोग जो 6 से 7 बार बीजेपी की टिकट पर जीते वो अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसलिए उनका मोह बीजेपी से भंग है और उनका रुख कांग्रेस की तरफ है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next