एप डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लॉन्च किया अग्रदूत पोर्टल : लाडली बहना का पहला मैसेज भेजा

भोपाल Published by: indore meri pehchan Updated Thu, 25 Jul 2024 01:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में जनसंपर्क विभाग (Jansampark Department Madhya Pradesh) द्वारा तैयार किए "अग्रदूत पोर्टल" (AgrDoot Portal) को लॉन्च किया है. किसी भी राज्य के जनसंपर्क विभाग (Public Relation Department) द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं त्वरित सूचनाओं के लिए इस तरह की अभिनव पहल पहली बार की गई है.

बताया गया है कि "सूचना ही शक्ति है" के मंत्र को सार्थक करने वाला अग्रदूत पोर्टल अपने आप में अद्भूत पहल है. पोर्टल लॉन्चिंग के मौके पर CM यादव ने पहला मैसेज लाडली बहनों (Ladli Behna Yojana Installment) को भेजा. यह मैसेज सावन (Sawan 2024) में रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के शगुन स्वरूप 1 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में ₹250 अंतरित करने संबंधी है. आइए जानते हैं क्या कुछ है इस पोर्टल में?

मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया अग्रदूत पोर्टल सूचना ही शक्ति है की पहल पर काम करेगा. यह लक्षित समूह तक सिंगल क्लिक में सूचनाएं प्रसारित करने के लिए जनसंपर्क विभाग की अभिनव पहल है. अग्रदूत पोर्टल द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के टारगेट ऑडियंस तक सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी.

पोर्टल के माध्यम से त्रि-स्तरीय रिव्यू के बाद संदेश लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप - व्हाट्सअप पर शेयर किया जाएगा एवं इसके माध्यम से एक साथ मल्टी मीडिया मैसेज ( ग्राफिक्स, टैक्स्ट, लिंक, वीडियो) भी शेयर किए जा सकेंगे. इसके माध्यम से नागरिकों तक आसानी से सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी.

अग्रदूत पोर्टल की विशेषताएं AgrDoot Portal Features

अग्रदूत पोर्टल सूचना क्रांति के क्षेत्र में अभिनव पहल है. इससे कम समय में लक्षित नागरिकों तक पहुंच बनाई जा सकेगी. सूचना प्रसार, व्यापक संचार, समग्र डेटाबेस का उपयोग, WhatsApp के माध्यम से सूचना का प्रसार, सिंगल क्लिक आधारित, यूजर फ्रेंडली, त्रि-स्तरीय अनुमोदन प्रक्रिया कम समय में संपन्न होगी.

श्रेणी अनुसार अलग-अलग जानकारियां

अग्रदूत पोर्टल से प्रदेश के नागरिकों द्वारा चाही गई जानकारियाँ फ़िल्टर की जा सकती हैं. उन्हें श्रेणी अनुसार विभाजित कर मैसेज या सूचनाएं भेजी जा सकेंगी, जैसे उम्र, लिंग, जाति, धर्म, व्यवसाय, विकलांगता, जिला/ स्थानीय निकाय/ क्षेत्र के अनुरूप चयनित कर जानकारी भेज सकेंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next