भोपाल :
मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज होने जा रहा है. संभावना है कि मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 28 मंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में होगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुबह करीब सवा 9.00 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल को उन विधायकों के नाम सौंपे हैं, जो मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है, उन्हें फोन पर सूचना दी.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सुबह करीब सवा 9 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल को उन विधायकों के नाम सौंपे हैं, जो मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है, उन्हें फोन पर सूचना देकर राजभवन में मौजूद रहने को कहा गया है.
मंत्रिमंडल में कितने और कौन-कौन से विधायक शामिल होंगे, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालाँकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मंत्रीमंडल में 28 विधायक शपथ लेंगे जिसमे 18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ लेंगे.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says "Madhya Pradesh Governor Mangubhai Patel will administer the oath of office to our cabinet ministers. Under the supervision of PM Modi, Union HM Amit Shah, BJP national president JP Nadda and other senior leaders of the party, we will… pic.twitter.com/2aXAczmLYG
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 25, 2023