एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

भोपाल Published by: गोविंद जोशी Updated Sat, 22 May 2021 12:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. (गोविंद जोशी...) मध्य प्रदेश में लगातार ब्लैक फंगस की महामाररी बढ़ने से ओर इसकी भयावहता को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. 2 दिन पहले ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से इस बीमारी को महामारी घोषित करने के लिए कहा था. इससे पहले तमिलनाडु, ओडिशा, असम, पंजाब ने म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस को महामारी रोग अधिनियम के तहत अधिसूचित किया हैं. उल्लेख है कि राजस्थान सरकार ने पहले ही इसे महामारी के तहत अधिसूचित कर चुका हैं, उसके बाद प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया. प्रदेश के 8 मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए आरक्षित 420 बेड पर 361 मरीज भर्ती हैं. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में ब्लैक फंगस के लिए 80 बेड आरक्षित हैं, लेकिन यहां 90 मरीज भर्ती हैं. वही इंदौर में भी लगातार ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं, जो चिंताजनक स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैं, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह लगातार नजर बनाएं हुए हैं.  हेल्थ कमिश्नर आकाश त्रिपाठी  ने जारी किया आदेश.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.गोविंद जोशी...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next