एप डाउनलोड करें

गोपाल वैलफेयर सोसायटी हाथरस उत्तर प्रदेश द्वारा आनलाईन डांस प्रतियोगिता का आयोजन

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani.com Updated Sat, 22 May 2021 07:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हाथरस. गोपाल वैलफेयर सोसायटी हाथरस उत्तर प्रदेश द्वारा आनलाईन डांस प्रतियोगिता का आयोजन कोविड 19 वैश्विक करोना महामारी से आज हर कोई मानसिक रूप से परेशान है, खास करके बच्चें काफी परेशान और तनाव में जी रहे हैं, उनकी मनोदशा देखकर घर के परिजन भी काफी दुखी और परेशानी झेल रहे है, ऐसे में गोपाल वैलफेयर सोसायटी उन बच्चों को मनोरंजन और तनाव मुक्त करने के इरादे से आनलाईन डांस प्रतियोगिता का आयोजन 19 जून 2021 ऑडिशन और सेमीफायनल 3 जुलाई 2021 एवं 24 जुलाई 2021 को फाइनल मुकाबला होगा. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मात्र 10 रूपए की इंट्री फीस रखी गई हैं. गोपाल वैलफेयर सोसायटी हाथरस उत्तर प्रदेश के संस्थापक पंडित श्री गोपाल शर्मा, समाजसेवी कोषाध्यक्ष नीलम बंसल व उपसचिव रेनू पचौरी, सीमा वर्मा ने संयुक्त रूप से पालीवाल वाणी को बताया कि इस समय माहौल बहुत खराब चल रहा है, जिसकी वजह से बच्चों मे भी डर का वर्तावरण निर्मित  बना हुआ है, उस डर कौ थोडा कम करने और बच्चों में फिर से नया जोश...नई ऊर्जा भरने के लिये हम समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताआें का आयोजन किया जा रहा हैं, इसी कड़ी में डांस का प्रतियोगिता कराने जा रहे है. प्रतियोगिता सभी बच्चों के लिए खुल्ली हुई हैं, कोई भी प्रदेश, शहर, गांव से भाग ले सकता है, प्रतियोगिता पंजीयन शुल्क 10 रुपए निर्धारित की गई हैं.

आँडिशन : 19 जून 2021,

सेमीफाईनल : 3 जुलाई  2021

फाईनल : 24 जुलाई  2021 

फार्म भरने हेतु मोबाईल संवाद 7017430609 पर संपर्क कीजिए 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next