मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे कमलनाथ की जगह अब कमान जीतू पटवारी को सौंपी गई है. वहीं उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. कांग्रेस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
पूर्व मंत्री और राहुल गांधी के नजदीकी माने जाने वाले जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. वे कमलनाथ की जगह लेंगे. वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अब आदिवासी नेता और विधायक उमंग सिंघार संभालेंगे. जीतू पटवारी को आलाकमान और दिग्विजय सिंह के करीब होने का फायदा मिला.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. कांग्रेस ने जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वह पूर्व सीएम कमलनाथ की जगह लेंगे. कांग्रेस ने आदिवासी नेता उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. बता दें कि कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें पार्टी की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
कांग्रेस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी साथ ही निवर्तमान पीसीसी प्रेसिडेंट कमलनाथ के योगदान की सराहना करती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने उमंग सिंघर को नेता प्रतिपक्ष और और हेमंट कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है.