भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 21 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 16 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 358 हो गई है। वहीं, राज्य में आज लगातार पांचवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम को जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई. बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 60,274 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 21 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,93,358 हो गई। नये मरीजों में भोपाल के 6, इंदौर के 8, रायसेन के 2 तथा बैतूल, होशंगाबाद, जबलपुर, सागर और सिंगरौली के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां पांच दिन से मृतकों की संख्या 10,529 पर स्थिर है।