एप डाउनलोड करें

पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 खेड़ा कोरनावटी की प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता 1 जनवरी से शुरू होगी

बाड़मेर Published by: Sanjay paliwal...✍ Updated Sun, 30 Dec 2018 04:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बाड़मेर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 खेड़ा कोरनावटी द्वारा प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रथम बार दिनांक 1 से 5 जनवरी 2019 को रा. उ. मा. विद्यालय मंडली, बाड़मेर राजस्थान में होने जा रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह सुबह 8.15 पर श्रीश्री 1008 श्री विनोद भारती जी महाराज (मठाधीश हिंगलाज मठ भोमभाखर गंगावास) अध्यक्षता करेगे।

विशिष्ठ अतिथि भागीरथ बुणिया, महामंत्री अ.भा. पालीवाल ब्राह्मण महासभा, उपाध्यक्ष पालीवाल समाज 24 खेड़ा कोरनावटी, नृसिंह धामट कोषाध्यक्ष पालीवाल समाज 24 खेड़ा कोरनावटी, धनराज भायल सचिव पालीवाल समाज 24 खेड़ा कोरनावटी, अध्यक्षता भेराराम कुलधर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पालीवाल समाज 24 खेड़ा कोरनावटी, सहसचिव पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान पाली होगें। समापन समारोह 5 जनवरी 2019 को दोपहर 1. 15 बजे होगा। जिसमें अतिथिगण में मुख्य अतिथि अनिल पालीवाल आईपीएस-आईजी.बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर, जोधपुर, अतिविशिष्ठ अतिथिगण में पूर्व महापौर जोधपुर रामेश्वर दाधिच, विधायक मदन प्रजापत, श्रीमती मीना कंवर, सुश्री दिव्या मदेरणा, प्रदेश कांग्रेस सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़, समाजसेवी राजेश गेहलोत होगे। अध्यक्षता अध्यक्ष पालीवाल समाज 24 खेड़ा सोहनलाल हरजाल, विशिष्ठ अतिथि में सीआई राज. पुलिस चंद्रशेखर पालीवाल, तहसीलदार पचपदरा गोपीकिशन पालीवाल, व्रधान कल्याणपुर पंचायत समिति हरिसिंह उमरलाई, प्रधान कल्याणपुर पंचायत समिति, पूर्व पार्षद जोधपुर राजेन्द्र पालीवाल, जिला महासचिव युवा कांग्रेस जोशपुर जितेन्द्र पालीवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाड़मेर बजंरग पालीवाल, जिला परिषद सदस्य बाड़मेर प्रेमकरण बागावास, सरपंच प्रतिनिधि मंड़ली हरिराम सुथार, सरपंच प्रतिनिधि रोड़वा मांगीलाल पालीवाल, सरपंच दुगर अशोक पालीवाल के सानिध्य में होगा। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजक पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 खेड़ा कोरनावटी, राजस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी युवा समाजसेवी रूपम पालीवाल जोधपुर ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो से-Sanjay paliwal...✍
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next