एप डाउनलोड करें

इंटरनेट खत्म होने की टेंशन नहीं : 181 रुपये से शुरू हो रहे Reliance Jio के प्लान, मिलेगा 900GB तक डेटा, हॉटस्टार फ्री

ऑटो - टेक Published by: Pushplata Updated Tue, 19 Jul 2022 05:43 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Reliance Jio के पास कई सारे ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जिनमें हर दिन डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और फ्री OTT एक्सेस मिलता है। अगर आप उन मोबाइल यूजर्स में से हैं जिनका डेली डेटा खर्च काफी ज्यादा है और कॉम्बो प्लान में मिल रहा डेटा नाकाफी है। तो जियो के पास डेटा ऐड-ऑन पैक भी हैं। यानी आप इन Jio Data Add-on Pack को रिचार्ज कर मौजूदा प्लान के अलावा और डेटा पा सकते हैं। इन डेटा प्लान की शुरुआत 181 रुपये से होती है। सबसे महंगे डेटा ऐड-ऑन पैक की कीमत 2,998 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 365 दिन है। आपको बताते हैं रिलायंस जियो डेटा ऐड-ऑन पैक के बारे में विस्तार से…

181 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक

181 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में कुल 30 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। 30 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

239 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक

रिलायंस जियो के 239 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में कुल 40 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। 40 जीबी डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

301 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक

रिलायंस जियो के 310 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में 50 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। ग्राहक इस 50 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड से डेटा खर्च कर सकते हैं।

555 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक

रिलायंस जियो के 555 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक की वैलिडिटी 55 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 55 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। खास बात है कि रिलायंस जियो के इस डेटा ऐड-ऑन प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी 1 साल के लिए मुफ्त मिलता है। इस प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड की मेंबरशिप भी फ्री है।

2,878 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पै

रिलायंस जियो के 2,878 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। ग्राहक कुल 730 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा बेनिफिट के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है।

2,998 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक

रिलायंस जियो के इस डेटा ऐड-ऑन पैक की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में 912.5 जीबी डेटा मिलता है। ग्राहक कुल 2.5 जीबी डेटा हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next