एप डाउनलोड करें

Maruti ने हजारों गाड़ियों को खराबी आने के बाद वापस मंगवाया

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Thu, 07 Apr 2022 12:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि बीते 1 वर्ष से कंपनी की गाड़ियों की लागत लगातार बढ़ रही है। उसने कहा, ''इसलिए कंपनी को  कीमत में वृद्धि के जरिए इसका कुछ भार ग्राहकों पर डालना पड रहा हैं.

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी 19731 ईको (Maruti Eeco) गाड़ियों को रिकॉल करने का फैसला लिया है। इनमें से कुछ वाहनों के पहिए पर 'व्हील रिम साइज की गलत मार्किंग', अगर की गई हो तो उसमें सुधार करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

मारुति सुजुकी ने पाया कि 19 जुलाई 2021 और 5 अक्टूबर 2021 के बीच बनी EECO की कुछ गाड़ियों में, व्हील रिम के आकार को गलत तरीके से मार्क किया गया था। हालांकि इस समस्या से गाड़ी के प्रदर्शन और सुरक्षा पर कोई असर नही होता है। कंपनी गाड़ियों की कीमतें अप्रैल में बढ़ाएगी और सभी मॉडल के लिए कीमत में वृद्धि भी अलग-अलग होगी। कीमतें कितनी बढ़ाई जाएगी इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी। लागत वृद्धि के कारण जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक मारुति सुजुकी के वाहनों की कीमत करीब 8.8 फीसदी तक बढ़ाई जा चुकी है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next