Mid-range Phones Launching in February: फ्लैगशिपलॉन्च के लिए जनवरी का महीना काफी अच्छा बीता है। साल 2024 के पहले महीने में OnePlus 13 और Galaxy S25 Ultra जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। अब फरवरी में कई सारे मिड-रेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं। Vivo, iQOO, Samsung जैसी कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पेश करने के लिए तैयार हैं। आपको बता रहे हैं, फरवरी 2025 में लॉन्च होने वाले टॉप-5 स्मार्टफोन्स के बारे में जिनके बारे में लगातार लीक में जानकारी सामने आ रही है।
Vivo X200 Series के कुछ हफ्तों बाद हीअपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Vivo V50 को Zeiss-ब्रैंडिंग वाला अफॉर्डेबल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के मुताबिक, फोन में रियर पर डुअल-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 50MP हाई-रेजॉलूशन कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में लेटेस्ट Android 15 बेस्ड FunTouchOS 15 स्किन दी जा सकती है।
आईक्यू नियो 10R एक दमदार परफॉर्मेंस वाला मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है। हैंडसेट में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिए जाने की खबरें हैं। डिवाइस में 6.78 इंच, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन और 6400mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। बैटरी में 80W/100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है। वीवो वी50 की तरह ही iQOO Neo 10R में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FunTouchOS 15 मिलने की उम्मीद है।
टेक्नो पोवा 7 सीरीज के कम से कम एक फोन को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर के मुताबिक, Pova 7 स्मार्टफोन में रियर पर दिए ट्रिपल कैमरा सेटअप के चारों तरफ यूनीक LED लाइट मिलेगी। डिवाइस को लेकर उम्मीद है कि यह एक कैमरा-सेंट्रिक फोन होगा और इसमें AI फीचर्स के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।
नथिंग के अगले फोन- Phone (3a) सीरीज को 4 मार्च को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज में दो फोन्स Phone 3a और Phone 3a Plus पेश किए जा सकते हैं। कंपनी के ये फहले फोन्स होंगे जिनमें अलग से टेलिफोटो कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इन डिवाइसेज को बेहतर डिजाइन, Glyph लाइटिंग, AI फीचर्स और NothingOS 3 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
रियलमी नियो 7 एक और परफॉर्मेंस फोकस्ड मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है और इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। 91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडसेट को फरवरी में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन उन चुनिंदा मिड-रेंज स्मार्टफोन में से एक हो सकता है जो 16GB तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। डिवाइस में लेटेस्ट realmeUI 6 दिया जा सकता है।