एप डाउनलोड करें

Jio Special Recharge Plan: ग्राहकों की बल्ले बल्ले!, आ गए जियो के दो ‘अनूठे’ रिचार्ज, साथ ही 164GB डेटा, फ्री JioCinema

ऑटो - टेक Published by: Pushplata Updated Tue, 14 Jan 2025 08:48 PM
विज्ञापन
Jio Special Recharge Plan: ग्राहकों की बल्ले बल्ले!, आ गए जियो के दो ‘अनूठे’ रिचार्ज, साथ ही 164GB डेटा, फ्री JioCinema
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Jio launches Special Plan: jio ने लोहड़ी के मौके पर दो नए किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। जियो के लोहरड़ी स्पेशल प्लान में एक्सटेंडेड वैलिडिटी, अनलीमिटेड डेटा, वॉइस कॉलिंग और JioCinema का फ्री एक्सेस मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि इन प्लान के साथ यूजर्स बिना रुकावट इंटरनेट से कनेक्ट रह पाएंगे।

749 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

जियो के 749 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 72 दिन है। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जिन्हें किफायती दाम में ज्यादा डेटा की जरूरत है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा के अलावा अतिरिक्त 20GB डेटा मिलता है। जियो के इस रिचार्ज में कुल 164GB डेटा ऑफर किया जाता है।

जियो के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100SMS हर दिन मिलते हैं।के इस प्लान में JioCinema का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो के दूसरे पॉप्युलर प्लान की तुलना में 749 रुपये वाला प्लान एक्स्ट्रा वैलिडिटी और डेटा मिलता है।

1049 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

जिन यूजर्स को ज्यादा ज्यादा डेटा और एंटरटेनमेंट ऑप्शन की जरूरत होती है, उनके लिए 1029 रुपये वाला प्लान कंपनी के पास है। जियो के इन प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस रिचार्ज प्लान में 2 जीबी डेली डेटा के हिसाब से कुल 168GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल व 100SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं।

खास बात है कि जियो के इन रिचार्ज में JioCinema और Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।

बता दें कि पिछले सप्ताह जियो ने JioFiber और JioAirFiber पोस्टपेड यूजर्स के लिए चुनिंदा प्लान में दो साल तक फ्रीप्रीमियम (free YouTube Premium) सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है। जियो के 888 रुपये वाले जियो फाइबर और जियो एयरफाइबर रिचार्ज में यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। इन प्लान में 30Mbps से 1Gbps के बीच स्पीड ऑफर की जाती है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next