Apple ने हाल ही में अपने iPhone 14 को नए यलो कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया था। iPhone 14 Yellow को अब ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट पर छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। आईफोन 14 के यलो कलर वेरियंट को फ्लिपकार्ट से 7,901 रुपये की छूट के साथ लिया जा सकता है। यानी 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट अब ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर 71,999 रुपये में उपलब्ध है।
बता दें कि iPhone 14 Yellow कलर वेरियंट को देश में 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इससे पहले आईफोन 14 स्मार्टफोन मिडनाइट और पर्पल समेत कई दूसरे कलर्स में उपलब्ध था। बता दें कि PRODUCT (RED) मॉडल को 70,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है।
फ्लिपकार्ट पर छूट के अलावा भी iphone 14 यलो वेरियंट पर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। HDFC बैंक कार्ड के जरिए (क्रेडिट नॉन-EMI, क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन) के जरिए खरीदारी करने पर 4000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिल जाएगा। यानी ग्राहक कुल 11,901 रुपये का डिस्काउंट आईफोन 14 यलो वेरियंट पर पा सकते हैं और इसकी प्रभावी कीमत 67,999 रुपये रह जाती है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आईफोन 14 यलो वेरियंट को एक्सचेंज में खरीदने पर 30,000 रुपये तक छूट मिल जाएगी। चुनिंदा डिवाइस पर 3000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिल जाएगा। आईफोन 14 पर 18,450 रुपये तक और आईफोन 12 व आईफोन 13 पर क्रमशः 23,000 रुपये और 27,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। बता दें कि 30,000 रुपये की अधिकतम एक्सचेंज वैल्यू यूजर्स को iPhone 13 Pro Max पर ही मिलेगी।
आईफोन 14 स्मार्टफोन में 6.06 इंच Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है। यह फोन 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे के साथ आता है। हैंडसेट में Apple A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। ऐप्पल का यह हैंडसेट iOS 16 के साथ आता है।
iPhone 14 में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन को ऐप्पल ने 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया है।Apple आईफोन 14 में 5G, 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G, वाई-फाई, NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट IP68 रेटिंग के साथ आता है।