एप डाउनलोड करें

Electric Bike : सिर्फ 12000 रूपये में खरीदे 165 Km रेंज वाली Hero Scooter, फीचर्स जान रह जायेगे दंग!

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Wed, 23 Mar 2022 11:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम ने इलेक्ट्रिक वेहिकल की भरी मांग खडी कर दी हे. साथ ही ग्लोबल वार्मिंग प्रदुषण से बचने के लिए भी सर्कार के द्वारा कडे नियम लाये जा रहे हे जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक वेहिकल की मांग बढ़ेगी. इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमते ज्यादा होने से कही ग्राहक हिचकिचाते हे मगर अब भारत की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो अपनी सस्ती कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरको लांच कर दिया हे.

इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी के कही फायदे हे,इसे खरीदने से इसका मेन्टेन्स, पेट्रोल और सर्विस चार्ज के खर्चे बच जायेगे। अगर आप या आपका कोई पहचान वाला बाइक लेना चाह रहे हैं, तो आपके लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आज कही इलेक्ट्रिक स्कूटी बेहतरीन ऑफर्स और फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराती हे. जैसेकि Hero की Electric Scooter NYX HX और Optima HX। स्कूटर्स को खरीदने के लिए आपको सिर्फ ₹10000 से 12000 का डाउन पेमेंट करना होगा और फिर आप सचोटी खरीद सकते हे.

Hero Electric Scooter के फीचर्स 

हीरो भारत मे जानामाना और भरोसेमंद नाम हे. हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत ₹67000 से शुरू होती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 150 से 165 Km की दूरी तय कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 45 Kmph के करीब है, यानि के शहर में उपयोग करने के लिए किफायती हे।

किफायती मॉडल Hero Optima HX की कीमत सिर्फ ₹55,580 है, जो दूसरी इलेक्ट्रिक वेहिकल से काफी कम हे। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 80 से 100 Km की दूरी तय कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 40 से ४५ Kmph है। यह स्कूटी आप सिर्फ 10000 डाउन पेमेंट देके खरीद सकते हे.

Hero Electric NYX HX, Hero Electric Optima HX

Hero Electric NYX HX कीमत ₹67,540 है। 10000 डाउन पेमेंट देके आप इसे खरीद सकते हे और बादमे बची कीमतो को आप 3 साल तक EMI भरकर चुका सकते है। इसके 3 साल पर आपको 1800 रुपए के आसपास की महीने की किस्त देनी होगी.
अगर बा करे Hero Electric Optima HX इस इलेक्ट्रिक बाइक को भी आप ₹10000 रुपए के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हे इसकी कीमते काम होने की वजह मासिक किस्त 1428 रुपए के आसपास रहेगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next