आज हम बात कर रहे हैं हैचबैक सेगमेंट की एक पॉपुलर कार मारुति वैगनआर के बारे में जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टॉप पर रहती है।अगर आप इस मारुति वैगनआर को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 4.93 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। लेकिन अगर आपका बजट कम है या इतना पैसा एक साथ देने के लिए नहीं है तो यहां जान सकते हैं आधी से कम कीमत पर इस कार को खरीदने की पूरी डिटेल।
मारुति वैगनआर पर आज का ऑफर आया है कार सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट CARDEKHO से जिसने इस कार को अपनी साइट के यूज्ड कार सेक्शन में पोस्ट किया है और कीमत रखी है 2 लाख रुपये। कार देखो पर दी गई इस कार की डिटेल के मुताबिक, इसका मॉडल नवंबर 2013 है और ये अब तक 1,03,818 किलोमीटर चल चुकी है। इस मारुति वैगनआर की ओनरशिप फर्स्ट है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL 4C आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
ये भी पढ़ें– किसान विकास पत्र योजना : इस स्कीम में करे इन्वेस्ट मैच्योरिटी पर मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रुपये!
इस कार को खरीदने पर कंपनी कुछ शर्तों के साथ छह महीने की वारंटी का प्लान दे रही है जिसके साथ सात दिन की मनी बैक गारंटी का प्लान भी दिया जाएगा। इस मनी बैक गारंटी प्लान के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदते हैं और सात दिन के अंदर इसमें कोई किसी भी प्रकार की खराबी निकलती है या फिर ये कार आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसे कंपनी में वापस कर सकते हैं। इस कार को वापस करने के बाद कंपनी बिना कोई सवाल किए या आपके द्वारा दी गई पेमेंट में बिना किसी कटौती के आपको आपकी पूरी पेमेंट वापस कर देगी।
जिन लोगों का बजट कम है या वो इस कार को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए कंपनी लोन की सुविधा भी देर ही है जिसमें आप इस कार को मात्र 5100 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी छह महीने का पैन इंडिया रोड साइड असिस्टेंस और फ्री थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्लान भी दे रही है।