Edited By : Anil Bagora-Sunil Paliwal
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन शेयर मार्किट में पैसा लगाया हुआ हैं तो आज उसमे हानि उठानी पड़ सकती हैं लेकिन समय रहते इसमें सुधार हो जाएगा. आपके पास कई अच्छे अवसर आएंगे जिनका लाभ आप उठा सकते हैं.रोजगार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. परिवार की चिंता रहेगी. लाभ होगा. अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. चिंता से मुक्ति नहीं मिलेगी.
● नाभि से तैल उपचार : कई लाभदायक परिणाम
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज के दिन आप अपने करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं लेकिन कही ना कही मन में इसे लेकर संशय बना रहेगा. हालाँकि आपको अपने परिवार का पूरा साथ मिलेगा.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. भागदौड़ रहेगी. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. धनागम सुस्त रहेगा. कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा.
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज के दिन अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते समय शब्दों का सोच-समझ कर चुनाव करें क्योंकि किसी बात पर विवाद हो सकता हैं.आय में वृद्धि होगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. विरोध की संभावना, धनहानि, गृहस्थी में कलह, रोग से घिरने की संभावना,
● आश्चर्यजनक आयुर्वेद : अपना घुटना बदलने से पहले
● जामुन खाने के फायदे : एक बेहतरीन फल...
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपका खर्चा ज्यादा हो सकता हैं लेकिन उसकी ज्यादा चिंता ना करे क्योंकि कुछ ही दिनों में इसका उचित लाभ भी आपको मिल जाएगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. घर-बाहर अशांति रह सकती है. प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा के योग बनेंगे. कुछ कष्ट होने की संभावना.
● पति की किस्मत चमकाने के चमत्कारी उपाय, जानिए यह ऐसे 5 उपाय जो बदल देंगे आपकी फूटी किस्मत
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज के दिन यदि आप सिंगल हैं और किसी रिश्ते की तलाश में हैं तो आज आपके लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता हैं जिससे आपका और आपके घरवालों का मन आनंदित रहेगा.पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा. नौकरी में अधिकारी का सहयोग तथा विश्वास मिलेगा. पारिवारिक व्यस्तता रहेगी. आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा.
● सपने में मरी हुई नानी को देखना होता है शुभ या अशुभ, जानिए सपने का अर्थ
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज के दिन छात्रों को अपने अध्यापको से किसी बात को लेकर डांट पड़ सकती हैं जिससे उनका मन कुंठित रहेगा. ऐसे में नाराज़ या क्रोधित होने की बजाये अपना आत्म-विश्लेषण करेंगे तो ज्यादा बेहतर परिणाम मिलेंगे.प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. झंझटों में न पड़ें. आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना. शत्रु पराजित होंगे. लाभ होगा.
● नाभि से तैल उपचार : कई लाभदायक परिणाम
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज के दिन व्यापार में नुकसान होने की संभावना हैं, इसलिये पैसो से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेने से बचे. किसी के साथ धन-संबंधी बात करने से भी बचे.कारोबारी नए अनुबंध होंगे. नई योजना बनेगी. मान-सम्मान मिलेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. स्त्री कष्ट संभव. कलह से बचें. कार्य में सफलता, शत्रु पराजित होंगे.
● प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन यदि कोई बीमारी से कुछ दिन से परेशान हैं तो आज उसमे सुधार होगा और आप पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे. मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होगा.लेन-देन में सावधानी रखें. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. शत्रु पर विजय, हर्ष के समाचार मिलने की संभावना.
● कहानी : दुखवा मैं कासे कहूँ मोरी सजनी-चतुरसेन शास्त्री
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन भाग्य आपके साथ हैं. दोस्तों और परिवार का पूरा साथ मिलेगा. किसी बात को लेकर दृढ़-निश्चय भी कर सकते हैं जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा.लेनदारी वसूल होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. शत्रु भय रहेगा. व्यापार-व्यवसाय में ग्राहकी अच्छी रहेगी.
● सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन कुछ दिनों से यदि आपके मन में कोई बात हैं जो आप किसी के साथ साँझा नहीं कर पा रहे हैं तो आज उसके लिए उपयुक्त दिन हैं. इसलिये जो भी मन में हैं उसे साफ-साफ शब्दों में कह डाले.यात्रा सफल रहेगी. विवाद न करें. लेन-देन में सावधानी रखें. कानूनी बाधा दूर होगी. देव दर्शन होंगे. राज्य से लाभ होने की संभावना. मातृपक्ष की चिंता.
● प्रेरणादायक कहानी : सीख जो जीवन बदल दे
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपका मन आध्यात्म की ओर रहेगा. घरवालो या दोस्तों के साथ मंदिर जाने का प्लान बना सकते हैं जिससे मानसिक शांति भी प्राप्त होगी.भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है. व्यर्थ भागदौड़ होगी. भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना. लाभ तथा पराक्रम ठीक रहेगा. दु:समाचार प्राप्त होंगे.
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज के दिन किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा हो सकता हैं लेकिन आप अपनी वाणी पर संतुलन बनाए रखे. घर के किसी सदस्य की तबियत भी खराब रह सकती हैं. बेचैनी रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होगी. नेत्र पीड़ा की संभावना. धनलाभ एवं बुद्धि लाभ होगा. शत्रु से परेशान होंगे.
● स्वप्न शास्त्र : सपने में पंडित को पूजा करते देखने का मतलब शुभ होता है या अशुभ, जानिए
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
● Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें तथा चिकित्सा अथवा अन्य नीजि संबंधित जानकारी के लिए अपने नीजि डॉक्टरों से परार्मश जरूर लीजिए. पालीवाल वाणी तथा पालीवाल वाणी मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है.
Edited By : Anil Bagora-Sunil Paliwal