पचांग के अनुसार आज 22 मार्च 2022 मंगलवार को चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की तिथि है. आज चंद्रमा तुला राशि में विराजमान रहेगा. आज विशाखा नक्षत्र है. कैसा रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल.
मेष : आज का राशिफल 22 मार्च 2022, आज के दिन निर्णयों में दिल से सोचने पर पछतावा हो सकता है. सामाजिक दायरा बनाए रखना है, इसके लिए सभी लोगों से फोन पर संपर्क बनाए रखें. स्वास्थ्य की दृष्टि से स्किन से संबंधित बीमारी के प्रति परेशान होते दिखेगें खासकर महिलाएं इस बात को लेकर अलर्ट रहें, कोई भी ब्यूटी प्रोडेक्ट को यूज करते समय उसकी एक्सपायरी अवश्य चेक कर लें. संतान को बुखार आने की आशंका है.
वृष : आज का राशिफल 22 मार्च 2022, आज के दिन किसी दिखावे में न आएं ऐसा करना आपको आर्थिक रूप से हानि पहुंचा सकता है. घर हो या ऑफिस महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार रखें. कर्मक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. जिन लोगों ने किसी नई कंपनी में अपना रिज्यूम दे रखा है, उन्हें वहां से इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है. व्यापारी वर्ग कार्य को बढ़ाने के लिए अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग कर पाने में असफल हो सकते हैं. हृदय रोगियों को अलर्ट रहना होगा.
मिथुन : आज का राशिफल 22 मार्च 2022, आज के दिन खुद में काफी फुर्ती और ताजगी का अनुभव करने वाले हैं. आपने यदि कई दिनों से किसी नकारात्मक आदतों को छोड़ने का प्लान किया है तो इस ओर कदम उठाना चाहिए. जो लोग कार्य की अधिकता के चलते घर से ही ऑफिशियल कार्य को ऑपरेट कर रहें हैं, उनको निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि ग्रहों के हिसाब से आपके आय में वृद्धि हो सकती है. दूध से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए आज का दिन शुभ है.
कर्क : आज का राशिफल 22 मार्च 2022, आज के दिन पुराने निवेशों से धन लाभ होने की संभावना है. शेयर मार्केट में यदि आपने धन निवेश कर रखा है, तो इस ओर अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है, मुनाफे को योजनाबद्ध तरीके से इस्तेमाल करना होगा, अन्यथा नुकसान भी हो सकता है. मीडिया से जुड़े लोगों को आज मनचाहा काम मिलने की संभावना है.अधिक चोट लगने की आशंका है. जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी. परिवार में आपके द्वारा कि गये कार्यों कि प्रशंसा होगी.
सिंह : आज का राशिफल 22 मार्च 2022, आज के दिन सोशल मीडिया व ऑफिशियल वर्क से दूर रहते हुए परिवार वालों के साथ अधिक समय व्यतीत करना चाहिए. नकारात्मक प्रवृत्ति वाले लोगों से दूर रहें. बिजनेस पार्टनर के साथ आर्थिक मामलों में बहस होने की आशंका है, विद्यार्थी वर्ग को विलासिता पूर्ण लाइफ स्टाइल जीने की इच्छा से दूरी बनाए रखनी होगी. स्वास्थ्य की बात करें तो कमर से निचले हिस्से में कोई परेशानी होने की आशंका है. घर के बड़ों की सलाह मानना हितकर होगा.
कन्या : आज का राशिफल 22 मार्च 2022, आज के दिन नकारात्मक परिस्थितियों को लेकर तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचे. वहीं दूसरी ओर अपने प्रोफेशनल लाइफ की तकलीफों के प्रभाव से व्यक्तिगत जीवन को दूर रखना होगा. ऑफिशियल कार्यों के प्रति फोकस रखना है, क्योंकि मेहनत करने के पश्चात् ही कार्य सिद्ध होने की संभावनाएं हैं. व्यापारियों को नया व्यापार शुरू करने से बचें, आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. विद्यार्थियों को अपने विषयों पर ध्यान देना चाहिए. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें, ऐसा करने से दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी.
तुला : आज का राशिफल 22 मार्च 2022, आज के दिन लग्जरी की ओर मन अधिक आकर्षित हो सकता है. वहीं दूसरी ओर सुख-सुविधाओं के लिए कर्ज लेने से बचना होगा. कर्मक्षेत्र की परेशानियाँ दूर होती नजर आएगी साथ ही कार्य करने में रूचि भी रहेगी. युवा वर्ग सोशल मीडिया से आज दूरी बनाए रखें. बुटीक से संबंधित कार्य करने वालों को छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लग सकते है. स्वास्थ्य की दृष्टि से फिसलने वाली जगह पर अलर्ट रहें, अविवाहितों के विवाह की बात जोर पकड़ सकती है.
वृश्चिक : आज का राशिफल 22 मार्च 2022, आज के दिन किये गये कर्मों के फलस्वरूप आपको परिणाम मिल सकता है, अब वह सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही रूप हो सकते हैं. वहीं दूसरी ओर अपनी गलतियों को छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेना मुश्किलों में डाल सकता है. खासकर बॉस के सामने ऐसी गलती न करें. व्यापारियों को कानूनी दांव-पेंच से बचकर रहना चाहिए, अन्यथा आर्थिक दंड भरना पड़ सकता है. मानसिक रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा.
धनु : आज का राशिफल 22 मार्च 2022, आज के दिन आपको भाग्य का सपोर्ट मिलेगा वहीं दूसरी ओर सोचे गए कार्य भी पूरे हो सकते है. ऑफिशियल कार्यों का भार आज अधिक रहेगा. वहीं मीडिया से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त हो सकती है. जो लोग पैतृक व्यापार करते है उन्हें अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए योजना बनानी चाहिए. आज का दिन उत्तम है. यदि तनाव को न्यौता देंगे तो उसका सीधा असर शरीर पर पड़ेगा जिससे आपके स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है.
मकर- : आज का राशिफल 22 मार्च 2022, आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल हो सकता है लेकिन इसको ठीक करेंगें तो सुधार भी हो जाएगा. ऑफिशियल कार्य को बोझ न समझे बल्कि एंजॉय करते हुए कार्य को पूर्ण करें. विद्यार्थी वर्ग अपने कठिन विषयों को याद करने की कोशिश कर सकते हैं. अचानक क्रोध की स्थिति से बचना होगा. अन्यथा स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. घर की सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.
कुम्भ : आज का राशिफल 22 मार्च 2022, आज के दिन मन आनंदित रहे वाला है, वहीं जिन लोगों से विवाद चल रहा था आज उनसे पुनः बातचीत आरम्भ हो सकती है. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिक कार्य करना पड़ेगा. व्यापारी वर्ग नियमों का पालन करेंगें तो उनको निश्चित रूप से लाभ होगा. जिन विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था अब उनका पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा. आंखों से संबंधित परेशानियां दूर होंगी और आप खुद को हल्का महसूस करेंगे. पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी साथ ही अपने नाते रिश्तेदारों का भी हाल-चाल लेते रहें.
मीन : आज का राशिफल 22 मार्च 2022, आज के दिन आपको कोई बुरा भला बोल देता है तो उसकी बात को दिल तक न ले जाए, क्योंकि छोटी-छोटी बातों को अगर महत्व नहीं देंगे तो कुछ समय बाद आप अच्छा फील करेंगें. व्यापारियों को सामाजिक दायरा बढ़ाने पर ध्यान देना होगा. सेहत में बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. मां के साथ समय व्यतीत करना आपके लिए उत्तम रहेगा. ऑफिशियल कार्यों को करने में दिमाग से तो आप चाहेंगे कि सभी काम समय पर पूर्ण हो जाए लेकिन आपका मन ऐसा करने से आपको रोक सकता है.