एप डाउनलोड करें

मकर राशि में बनने वाला रुचक राजयोग से पलटेगी इन 3 राशियों का किस्मत!, अपार धनलाभ, करियर-व्यापार में तरक्की के उत्तम योग

ज्योतिषी Published by: Pushplata Updated Thu, 11 Jan 2024 11:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ज्योतिष शास्त्र में नौ ग्रहों में से मंगल ग्रह को बेहद प्रभावशाली और शक्तिशाली माने जाते है। ग्रहों के सेनापति मंगल भूमि, साहस, पराक्रम और ऊर्जा के कारक होते है और जब भी वे चाल बदलते है तो मानव जीवन और पृथ्वी पर बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है। इसी क्रम में मंगल ग्रह फरवरी के पहले सप्ताह में मकर राशि में गोचर करने वाले है, ऐसे में मंगल के अपनी उच्च राशि में आने से रूचक राजयोग का निर्माण होगा जो 3 राशियों के लिए बेहद लकी और अपार धनलाभ देने वाला साबित होंगा।

मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मंगल ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग 45 दिन का समय लगाते है। मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं। यह मकर राशि में उच्च के होते हैं, जबकि कर्क इसकी नीच राशि होती है। नक्षत्रों में यह मृगशिरा, चित्रा और धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी भी माने जाते है । मंगल ग्रह 5 फरवरी में मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, ऐसे में मकर राशि में रूचक राजयोग बनेगा, जिसे ज्योतिष में बेहद शुभ माना जाता है।ज्योतिष अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में यह राजयोग होता है, वह व्यक्ति राजाओं जैसी जिंदगी जीता है, उसको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। रूचक पंच महापुरुष योग मंगल ग्रह के द्वारा बनता है।जब जन्मकुंडली के केंद्र स्थान में मंगल अपनी उच्च राशि मकर अथवा अपनी मूल त्रिकोण राशि मेष या फिर अपनी स्वराशि वृश्चिक में विराजमान होते है, तो रुचक राजयोग का निर्माण होता है। इस राजयोग से साहस, दौलत-शौहरत में वृद्धि होती है, व्यक्ति बलशाली बनता है।कहा जाता है कि जब मंगल मेष, वृश्चिक या मकर राशि में स्थित होता है, तो इसकी ताकत और सकारात्मक प्रभाव बढ़ जाता है।

मंगल राशि :

मंगल का मकर राशि में गोचर और रूचक राजयोग का बनना बेहद लकी साबित हो सकता है।इस समय जातकों को कोई शुभ समचार मिल सकता है। बेरोजगारों के लिए समय उत्तम रहेगा, नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते है। सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोग परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सफलता हासिल हो सकती है। व्यापारियों को अच्छा धन का लाभ मिल सकता है, कारोबार का विस्तार कर सकते है, नए आर्डर मिल सकते है। लंबे समय से कहीं फंसा या अटका हुआ धन वापस मिल सकता है।कार्यों में सफलता मिलेगी ।आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।

धनु राशि :

मंगल का राशि परिवर्तन और रूचक राजयोग का बनना जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है। व्यापारियों का अटका या फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है। अपने वाणी से लोगों पर प्रभाव डालने में सफल होंगे। संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। योजनाओं में सफलता हासिल करेंगे।

तुला राशि :

मंगल का गोचर और रूचक राजयोग का बनना जातकों के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आ सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा। करियर और कारोबार में खूब तरक्की करेंगे। वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते है। व्यापारियों को अच्छा लाभ हो सकता है, कोई नई डील फाइनल कर सकते है।परिवार और जीवनसाथी का साथ मिलेगा। यात्रा पर जाने का योग बन रहा है। करियर से जुड़ी अच्छी खबर मिलेगी। मेहनत से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next