Rahu Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार राहु ग्रह हमेशा उल्टी चाल चलते हैं। वहीं आपको बता दें कि मायावी ग्रह राहु अभी गुरु की राशि मीन में संचरण कर रहे हैं। साथ ही राहु अगले साल यानी 18 मई 2025 को राशि परिवर्तन करेंगे, जिसमें यह गुरु की राशि को छोड़कर शनि की राशि कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों को पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं।
आप लोगों के लिए राहु ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को अपने करियर सीनियर और जूनियर दोनों का पूरा लाभ मिलेगा। व्यापार से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। वहीं इस दौरान आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं अगर आपका कारोबार मार्केटिंग, मीडिया, वाणी से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।
राहु ग्रह का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह गोचर आपकी राशि नवम भाव पर संचरण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा। वहीं इस दौरान आपके अटके हुए काम बनेंगे। साथ ही आपको अपने कार्यस्थल पर सीनियर और जूनियर का पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपने सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे। वहीं इस समय कार्यक्षेत्र में किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। अचानक से धन लाभ के अवसरों में भी वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। साथ ही आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
आप लोगों के लिए राहु ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर संचरण करेंगे। वहीं इस दौरान आपकी आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। साथ ही निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं धन लाभ के अवसरों में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है। अचानक से धन लाभ और अन्य तरह के फायदे आपको मिलने शुरू हो जाएंगे। साथ ही इस अवधि में आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं जो लोग नई नौकरी की तलाश में उन्हें अगले साल तक कोई शुभ सूचना मिल सकती है। अधूरे पड़े कार्यो में गति मिलेगी और सफलताएं प्राप्ति होंगी।