कुछ अच्छे कुछ बुरे अनुभवों के साथ अब हम धीरे धीरे नए साल की और बढ़ रहे है अब २०२१ के कुछ ही दिन बचे हुए है और शुरू होगा २०२२. वैसे २०२१ कई चुनौतिओ भरा रहा है, बहोत से लोग आर्थिक तंगी से जुजे साथ बहोत लोगो को व्यापर धंधे में बहोत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. अब २०२२ की शुरुआत होने जा रही है लोग नए सपने और आशाओ के साथ २०२२ की शुरुआत करेंगे. तो उन लोगो की उम्मीदे पूरी करने के लीये शास्त्रों मर कई उपाय बत्ताए गए है जिनको करने से व्यापार धंधे में बढ़ोतरी होती है साथ ही आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता. तो ऐसा ही एक उसपे यहाँ आज हम बात कर रहे है की पर्स में एक छोटी सी चीज रखने से माँ भगवती और लक्ष्मी जी की कृपा आप पे बनी रहेगी और पुरे साल आपको आर्थिक संकट का सामना नहीं करना होगा.
बताया गया है के नए साल के पहले दिन घर की महिलाओ को लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिये क्यों की लाल रंग समृद्धी के प्रतिक है और साथ ही लाल रंग में माँ भगवती और लक्ष्मी जी का वास होता है. अगर साल के पहेले दिन महिलाये लाल रंग धारण करती है तो घर में सुख और समृध्दी बनी रहेती है.
एक उपाय ये भी बताया गया है के पीपल के पत्ते को भि मंत्रित करके आप उसे पाने पर्स में रख लेंगे तो आपको पुरे साल कंगाली का सामना नहीं करना पड़ेगा. हम सब जानते है के पीपल में सभी देवी देवताओ का वास होता है तो पीपल के पत्ते को पर्स में रखने से आप पे माँ लक्ष्मी खुश रहेगी और अपनी प्रसन्नता बांये रखेगी.
चावल को हिंदू धर्म में बहोत पवित्र माना जाता है, चावल को अक्षत कहा जाता है जिसका मतलब ही समृधि होता है तो नए साल के पहेले दिन अगर चावल के कुछ दाने अपने पर्स में रखने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होगी और आप पर कभी धन की कमी नहीं होने देगी.माता लक्ष्मी जी आपके घर में नित्य निवास करेंगी और पूरे साल आपके घर में जमकर पैसों की बारिश हो सकती है और आपके घर से गरीबी दूर चली जाएगी।