एप डाउनलोड करें

Lucky Stone : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन 4 राशियों के लिए काला हकीक पहनना होता है बहुत शुभ, जानिए कैसे करें धारण

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Wed, 22 Feb 2023 06:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ज्योतिष शास्त्र में किसी व्यक्ति की कुंडली में स्थित ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए तंत्र, मंत्र और रत्न का जिक्र मिलता है। जिसमें अधिकतर ज्योतिषी व्यक्ति को रत्न पहनने की सलाह देते हैं। हम ऐसे ही रत्न के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका नाम है ब्लैक हकीक। इस रत्न का संबंध राहु, केतु और शनि ग्रह से माना जाता है। आपको बता दें ब्लैक स्टोन को पहनने से धन में और भाग्य में वृद्धि होने की मान्यता है। 

ये राशि वाले कर सकते हैं धारण

ज्योतिष मुताबिक काला हकीक वृष मिथुन राशि, कन्या राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि के लोग पहन सकते हैं। वहीं अगर कुंडली में राहु, शनि और केतु ग्रह में से एक ग्रह भी उच्च का है तो इस रत्न को पहना जा सकता है। वहीं अगर आपकी मेष, वृश्चिक और सिंह राशि है तो आपको काला हकीक पहनने से बचना चाहिए। अन्यथा नुकसान हो सकता है। साथ ही ब्लैक हकीक के साथ माणिक्य और मोती पहनने से बचना चाहिए।

मिलते हैं ये लाभ

काला हकीक शनि, राहु और केतु तीनों ग्रहों के प्रकोप से व्यक्ति को बचा सकता है। इस रत्न को धारण करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है। वहीं जिन लोगों को अनिद्रा की शिकायत रहती है, तो लोग भी हकीक को धारण कर सकते हैं। साथ ही इसको धारण करने से व्यापार में गति आने की मान्यता है। इसको धारण करने से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। 

इस विधि से करें धारण

हकीक बाजार में सस्ता ही मिल जाता है। इसलिए इसको कम से कम से 7 से सवा 7 रत्ती का खरीदना चाहिए। साथ ही इस हकीक को चांदी के धातु में जड़वाकर पहनना चाहिए।  वही इसको शनि के नक्षत्र या शनिवार के दिन शाम को धारण करना चाहिए। अंगूठी को धारण करने से पहले उसको पहले गंगाजल और गाय के कच्चे दूध से शुद्ध कर लेना चाहिए।  जो लोग अंगूठी में इसको धारण नहींं करना चाहें वो गले में लॉकेट बनवाकर पहन सकते हैं।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next