आज के दिन आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आपको यात्रा से लाभ होगा और आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यापार में भी शुभता बनी रहेगी. क्या न करें-आज के दिन प्रेम पर मानसिक चंचलता हावी ना होने दें.
आज के दिन आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिलने की संभावना है. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपका व्यापार अच्छा रहेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने मान-सम्मान से समझौता ना करें.
आज के दिन भाग्य आपका साथ देगा. जिससे आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. यात्रा से आपको लाभ मिलेगा साथ ही आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. क्या न करें- आज के दिन नए व्यापार की शुरुआत ना करें.
आज के दिन प्रेम में कलह सम्भव है. आप अपनी संतान की सेहत पर ध्यान दें. आपके भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी, परन्तु आपका घरेलू सुख बाधित रहेगा. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.
आज के दिन आपको जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. लेकिन प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई निवेश ना करें.
आज के दिन आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपको अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा और व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें-आज के दिन संतान की सेहत को लेकर कोई लापरवाही ना बरतें.
आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम रहेगी. खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.
आज के दिन आपके लिए व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा, लेकिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आप सिरदर्द व नेत्र पीड़ा से परेशान हो सकते हैं. क्या न करें- आज के दिन खुद पर मानसिक दबाव ना बढ़ने दें.