मेनारिया एवं पालीवाल समाज सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ओर समाज के सभी आत्मीय सदस्यों व मात्रशक्तियो द्वारा मेरे जन्मदिवस पर प्रेषित शुभकामनाओं के स्नेह एवं आत्मीयता से परिपूर्ण बधाईयों व फोन के लिये अतीव आभार...यह सुसंयोग मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। हृदय आप सभी का आकाश की ऊँचाई है, तो संबंधों की गहराई समन्दर के समान है, आज मेरे जन्मदिवस पर आप सभी द्वारा प्रेषित बधाईयों व शुभकामनाओ के इस बहुमूल्य स्नेह के प्रति में नतमस्तक हूँ। आप सभी के स्नेह व आशीर्वाद के प्रति हार्दिक आभार... कुछ विशेष आत्मीयजनों का अतिविशिष्ट आभार जिन्होंने ने समाज के नोहरे में पधार कर जन्मोत्सव दिवस को यादगार बनाया...विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों का पुन : तहेदिल से आभार व्यक्त करता हुं।
सर्वांचे मनःपूर्वक धन्यवाद...!
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
? राजेन्द्र कुमार पानेरी ?
अंकुर प्रकाशन,उदयपुर
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sangita Paliwal_Sangita Joshi...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...