▪️ साहब यहाँ सब कुछ बिकता है,
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के ।
▪️ जिंदगी की सबसे बड़ी हार,
किसी की आँखो में आँसू आपकी वजह से
और जिंदगी की सबसे बड़ी जीत,
किसी की आँखो में आँसू आपके लिए ।।
▪️ बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना,
जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हैं,
कभी उस तराजू पर बैठ कर
खुद को तौल के देखना ।।।
▪️ क्या खूब कहा है किसी ने,
नादान इंसान ही जिंदगी का आनंद लेता है,
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा हुआ रहता है ।।।।
17 बार रक्तदान कर चुके रक्तदानी
“मां-मातृभूमि सेवा समिति”
वीरों की देवभूमि धारौली,
झज्जर - कोसली रोड, हरियाणा
रजिस्ट्रार,
वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट,
फर्रुख नगर, गुरुग्राम, हरियाणा
World College of Technology and Management (WCTM) is a premier college in Haryana imparting quality education in various courses like B. Tech, M. Tech, MBA, BBA, MCA and BCA.
World College of Technology and Management (WCTM)
is approved by AICTE, MHRD (Govt. of India) and DTE (Haryana) and affiliated to M.D. University, Rohtak, Haryana.