आमेट. नगर तथा दैहात क्षेत्र में सुबह से ही दिनभर कभी रिमझिम तों कभी मुसलाधार बरसात का दौर जारी रहनें से आमजन का जनजीवन प्रभावित हुआ है। बरसात के चलते जहां मौसम खुशगवार हो गया।
वहीं खेत खलिहानों व छोटे मोटे खड्डों में पानी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। क्षेत्र में हो रही अच्छी बरसात से धरती पुत्र किसानों के चेहरों पर खुशी छाई हुई है। वहीं फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करनें वाले लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है।
M. Ajnabee, Kishan paliwal