एप डाउनलोड करें

श्री वीरपत्ता सर्कल के फव्वारे नगर पालिका प्रशासन आमेट की लापरवाही से भीषण गर्मी में भी 7 माह से बंद

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍ Updated Mon, 17 Jun 2019 08:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट। नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी से नगर के केलवा रोड स्थित श्री वीरपत्ता सर्कल के फव्वारे विगत करीब 7 माह से बंद पडे होने से रात्रि के समय फव्वारों का लुफ्त उठाने आने वाले नगरवासियों को नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण निराश होकर लौटना पड रहा है।

मिली जानकारी अनुसार नगरवासियों की मांग पर आमेट नगर पालिका प्रशासन व आमेट ठीकाने की ओर से संयुक्त रूप से नगर के केलवा रोड पर श्री वीरपत्ता सर्कल का निर्माण करवा 13 जुलाई 2016 बुधवार को एक भव्य समारोह के साथ सर्कल का शुभारंत कराया था। सर्कल को आर्कषक ओर सुंदर बनाने के लिए इस पर फव्वारे व पौधारोपण कर भव्य विद्युत रोशनी की गई थी। जिसे शाम ढलते ही सर्कल के आर्कषक नजारे को देखने के लिए बडी संख्या में नगरवासी यहां पहुंचते थे। परंतु नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी से इस सर्कल पर करीब 7 माह से बंद फव्वारे अपनी किश्मत पर रो रहे है। भीषण गर्मी के चलते रात्रि कालिन के समय फव्वारे सर्कल को देखने आने वाले नगर वासियों के साथ-साथ बाहर के लोगों को भी काफी निराश होकर लौटना पड रहा है। सत्ता पक्ष ओर न ही विपक्ष जनता की सुविधा की ओर ध्यान आकर्षित कर रहे है। जिम्मेदारों को पता ही नहीं फव्वार इतने महिनों से बंद है। जब पूछा गया तो बोले शीघ्र चालु करा देगे...जनता को पागल समझ रखा है, वर्षा कालीन के समय फव्वारा चालु हो भी जाएगा तो किसे मिलेगा फायदा...जनता सब समझती है।

? जिम्मेदारों का कहना...

वीरपत्ता सर्कल पर लगे फव्वारों में कोई तकनीकी खराबी आ जाने से अगर बंद है। तो उसे शीघ्र दुरस्त करवाकर चालु करवाया जाएगा।
करणीसिंह शोदा
अधिशासी अधिकारी नगरपालिका आमेट
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ....

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next