आमेट । तहसील के ग्राम पंचायत राछेटी के सेफ्टीया गांव में विगत 3 दिनों में पैंथर द्वारा आधा दर्जन मवेशियों के शिकार करने के बाद गांव में भय व्याप्त है । रांछेटी ग्राम पंचायत के सचिव सुरेश रायका ने बताया कि पैंथर द्वारा विगत 3 दिनों में सेफ्टीया गांव के रघुनाथ सिंह पिता केशर सिंह राजपूत के बाड़े की दीवार फांद कर पैंथर ने बाडे में बंधी एक गाय का शिकार कर दिया।पूर्व में भी पैंथर ने गाँव के श्यामलाल वैष्णव व लादूलाल सुथार के आधा दर्जन मवेशियों को मार डाला। पैंथर के इस तरह शिकार करने पर ग्रामीण अपने खेतों में कृषि कार्य करने के लिए जाने से डरने लगे है । साथ ही शाम होने के बाद आसपास के गांवों में भय व्याप्त हो जाता है । पैंथर द्वारा मवेशियों के शिकार करने पर ग्राम पंचायत राछेटी की सरपंच अणछी देवी गुर्जर,समाजसेवी शिवलाल गुर्जर,सुरेश कुमार,अंबा लाल,भोजाराम गुर्जर,जेठू सिंह राजपूत,रघुनाथ सिंह,श्यामलाल, लादु लाल आदि ने प्रशासन से पेंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!