आमेट । मानव अधिकार युवा संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार शर्मा के आदेशानुसार राजस्थान प्रशासनिक प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा सोनेरीया व प्रदेश अध्यक्ष श्री पूरणमल शर्मा के दिशा निर्देश से आमेट के समाजसेवी व पूर्व भाजपा प्रवक्ता श्री जय सिंह भाटी को मानव अधिकार युवा संगठन/भारत/के स्वास्थ्य संरक्षण जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है तथा डालचंद्र गुर्जर देवगढ़ भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष को राजसमंद प्रशासनिक जिला उपाध्यक्ष पद पर व लादू नाथ योगी अधिवक्ता देवगढ़ को विधि प्रकोष्ठ देवगढ़ नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। हमें पूर्ण आशा विश्वास है कि संगठन में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से संगठन को आगे बढ़ाते हुए मजबूती प्रदान करेंगें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406