आमेट। (एम.अजनबी. की कमल से...✍) जिला अंजुमन कमेटी राजसमंद के अध्यक्ष अख्तर खान पठान ने कहा की मुस्लिम समाज आजादी के 72 वर्ष बाद भी अशिक्षा तथा सामाजिक कुरूतियों के मकड जाल में जकडा हुआ है। इन कुरूतियों को तिलांजलि देने व मुस्लिम समाज की तरक्की.उत्थान एवं विकास कार्यो के लिए जिला अंजुमन कमेटी राजसमंद का गठन किया गया है। पठान ने नगर के चंद्रभागा नदी तट स्थित ईदगाह मस्जिद में जिला अंजुमन कमेटी की बैठक में उपस्थित जिलेभर से आये मुस्लिम समाज के गणमान्यजनो के बीच कर रहे थे। पठान ने कहा की आजादी के 72 वर्ष गुजर जानें के बाद भी मुस्लिम समाज की स्थिति बडी नाजुक है। जिसका प्रमुख कारण अशिक्षा, मृत्युभोज, नशाखोरी आदि सामाजिक कुरूतियों से ग्रस्त होना, समाज को एकजूट होकर सामाजिक कुरूतियों को छोडने तथा अपने बालक/बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने का आव्हान किया।
बैठक मे कमेटी संरक्षक एम ए खांन ने कहा की कमेटी का गठन जिले में निवास करने वाले सभी मुस्लिम जनों को एक जाजम पर बैठाकर उनके दुख-दर्द सुनकर उन्हें दूर करने, समाज का सर्वांगीण विकास करने, तथा समाज के मध्यम व निम्न तबके के लोग जो उनकी मुलभूत सुविधा से वंचित है। वह उन्हें उपलब्ध करवाने के मकसद से किया गया। बैठक का संचालन कर रहे कमेटी के महामंत्री अधिवक्ता शराफत हुसैन फोजदार ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कमेटी के उद्देश्य व भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुुए बच्चों के तालिम हेतु भूमि व होस्टल आदि व्यवस्था के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।
● पालिका प्राथमिकता समाजजनों की समस्या हल करेगी
इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन कैलाश मेवाडा व उपचेयरमैन हाजी मीरू खांन मंसुरी ने उपस्थितजनो का आभार प्रकट करते हुए कहा की पालिका क्षैत्र में समाज के अधूरे या नवीन विकास कार्यो को पालिका द्रारा प्राथमिकता के साथ करनें के प्रयास किये जायेंगे। बैठक मे आगन्तुक अतिथियों का जिला कमेटी महामंत्री शराफत हुसैन फोजदार, सदर जाफर खान, पूर्व सदर जहूर शोरघर, नूर मोहम्मद, मुबारिक खांन, तुफैल उस्ता आदि ने पगडी व माला पहना कर स्वागत किया।
● बैठक में यह थे अतिथि
जिला अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष अख्तर खान ने कमेटी के राज्य प्रतिनिधि के रूप मे मुबारिक-अजनबी व अमीर मोहम्मद शोरघर, जिला प्रतिनिधि के रूप में जहूर हुसैन शोरघर, हमीद बैग व फारूक शाह के नाम के नियुक्ति पत्र जारी किए। इस अवसर पर सुन्नत वल जमाअत आमेट अध्यक्ष जाफर खान फोजदार, स्टेशन अध्यक्ष ईलाहीबक्ष कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष जहूर हुसैन शोरघर, हाजी अब्दुल वहीद रहमानी, हाजी मुबारिक शाह, मुबारिक अजनबी, अमीर मोहम्मद शोरघर, नूर मोहम्मद शेेख, इब्राहिम मंसुरी, अब्दुल रहमान उस्ता, आजाद हुसैन (सरदारगढ), फकीर मोहम्मद चाबुकसवार, हमीद बैग, फारूक शाह, हुसैन अली शोरघर, टीपू फोजदार, ताहीर शोरघर, जाकीर शाह, हनीफ शोरघर, अनवर हुुसैन, आदि जिलेे भर से आए समाजजन मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee-Kishan Paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...