आमेट । जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को आमेट पुलिस थाने पर कोरोना महामारी के प्रति आमजन को जागरूकता करने के लिए थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक के दिशा निर्देशन में नगर में एक वाहन रैली का आयोजन किया गया। नगर के पुलिस थाना परिसर से आरंम्भ हुई रैली बस स्टेण्ड, लक्ष्मीबाजार, गणेश चौक, होलीथान, रामचौक, मारूदरवाजा बाहर, तकीया रोड, बैक रोड होते हुए रेल्वे स्टेशन क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर से भ्रमण करती हुई पुन : पुलिस थाना परिसर पहुंची। रैली के माध्यम से आमजन को कोरोना बचाव लिए जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा इस दौरान मार्क्स लगाने, सैनिटाइजर के द्वारा हाथ की सफाई करने,लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर व्यवसाय करने व समय-समय पर कोरोना की चिकित्सा जांच कराने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। रैली में थाना प्रभारी मुकेश कुमार खटीक, एएसआई अर्जुन लाल कीर, हेड कांस्टेबल लालाराम, रामफल, विजय सिंह, राम सहाय, राम हरि सिंह, कांस्टेबल रामनारायण, भगवती लाल, उमेश कुमार, राकेश कुमार, गोपाल, संजय पाल, जय नारायण सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406