एप डाउनलोड करें

Amet News : वैष्णव प्रीमियर लीग में अरुणाचल प्रदेश के क्रिकेटर गौरव वैष्णव को किया सम्मानित

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 30 Dec 2024 10:00 AM
विज्ञापन
Amet News : वैष्णव प्रीमियर लीग में अरुणाचल प्रदेश के क्रिकेटर गौरव वैष्णव को किया सम्मानित
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद, उदयपुर, डिंगरोल, वाकुल माता मार्बल टीम का सेमीफाइनल में प्रवेश

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. वैष्णव बैरागी समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने आए अरुणाचल प्रदेश की राज्य टीम के खिलाड़ी गौरव वैष्णव को वैष्णव बैरागी समाज आमेट द्वारा ईकलाई व मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. युवा अध्यक्ष व प्रतियोगिता संयोजक शिक्षक मुकेश वैष्णव ने बताया कि वैष्णव प्रीमियर लीग राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए. 

प्रथम मैच में इलेवन स्टार उदयपुर ने मेंगटिया टीम, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सरदारगढ़ तहसील टीम डिंगरोल ने सियाराम क्लब सियाणा को, एसबीएम क्लब राजसमंद ने बिठुडा पाली को, इलेवन स्टार उदयपुर ने भोपालसागर चितौड़गढ़ को, वाकुल माता मार्बल क्लब ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

प्रतियोगिता में हर्ष वैष्णव मंडियाणा, गौरव वैष्णव हाउसिंग बोर्ड, सचिन वैष्णव बीकानेर, मोहित वैष्णव जोधपुर, खुशहाल वैष्णव अजमेर, राजेन्द्र वैष्णव भीलवाड़ा, राजू वैष्णव आसींद, मनोज वैष्णव चितौड़गढ़, अंकित वैष्णव नागौर, राजेश वैष्णव विजयनगर, रिषि वैष्णव राजकोट, पुष्कर वैष्णव भटेवर, शम्भू लदानी, विक्की वैष्णव, विकास वैष्णव, चेतन वैष्णव उदयपुर सहित वैष्णव बैरागी समाज के अनेक नेशनल व‌ स्टेट क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 

प्रतियोगिता के चौथे दिन सेवानिवृत्ति शिक्षक बाबुदास वैष्णव, चंद्रप्रकाश वैष्णव धोइंदा, रमेश वैष्णव सरदारगढ़, भरत वैष्णव पड़ासली, विष्णु वैष्णव, अध्यक्ष मुकेश वैष्णव सरदारगढ़, मुकेश वैष्णव चारभुजा, खुशहाल वैष्णव चारभुजा, अशोक वैष्णव आमेट, मुकेश वैष्णव सियाणा, भरत वैष्णव सियाणा, नारायण वैष्णव बामन टुकड़ा, श्रवण वैष्णव, मुरली वैष्णव, करण वैष्णव आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे.  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next