आमेट। नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागर में आमेट ब्लॉक की दो दिवसीय संस्था प्रधान वाकपीठ में संस्था प्रधानों ने शिक्षा में नवाचार सहित विभिन्न विषयों पर मंथन किया। द्वितीय दिवस की वाकपीठ की शुरूआत माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवल से हुई। विद्यालय की बालिकाओं में सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु करते है, आज का काम प्रस्तुत की। दो दिवसीय वाकपीठ का समापन। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता वाकपीठ केंद्राध्यक्ष प्रहलाद चंद्र शर्मा ने की। मुख्य अतिथि मधुसुदन व्यास मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व विशिष्ट अतिथि एडीपीसी सुभाष चंद्र शर्मा, डीईओ माध्यमिक ओमशंकर श्री माली, एडी कन्हैयालाल शर्मा, एडीईओ पंकज कुमार सालवी, एसीबीईई नरेंद्र सिंह चुंडावत, मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य चंद्र भानु सिंह चुंडावत थे। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का परंपरागत स्वागत किया। वाकपीठ में आमेट ब्लॉक के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्तर के राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों ने भाग लिया।
सीडीईओ व्यास ने कहाकि वाकपीठ के माध्यम से शिक्षा विभाग के लिए अमृत निकालता। वाकपीठ में हुई विभिन्न वार्ताओं व जानकारी को विद्यालय में क्रियाशील करे। विद्यालय की सभी सूचनाए समय पर शाला दर्पण पर अपडेट करें। शाला दर्पण से जिले की राज्य स्तर पर रैंकिंग तय होती हैं। डीईओ श्रीमाली ने कहा कि वाकपीठ के माध्यम से नवाचार व अच्छे अनुभवों से रूबरू होने का मौका मिलता। शिक्षक को हमेशा सीखते रहना चाहिए। वाकपीठ में आरपी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने उजियारी पंचायत, एसीबीईओ नरेंद्र सिंह चुंडावत ने बाल सभा आयोजित व शासकीय योजनाए, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सालवी ने एकीकृत शिक्षा संकुल संगठनात्मक ढांचे का कार्य विभाजन, प्रकाश गर्ग ने ध्यान आध्यात्मिक, रामेश्वर लाल शर्मा ने रीड की हड्डी में दर्द से मुक्ति के उपाय व योग चिकित्सा, एडी कन्हैया लाल शर्मा ने शाला दर्पण अपडेशन एव जिला रैंकिंग पर अपनी वार्ता प्रस्तुत की। वाकपीठ में ब्लॉक के राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...