आमेट. उपखंड के ग्राम पंचायत घोसुंडी के ग्राम किशनपुरिया में अज्ञात कारणों से चांदी बाई पति चतुर्भुज जाट के खेत पर अचानक आग लग जानें से खेत की बाड़ जलकर राख हो गई। अचानक लगी आग ने जैसे ही अपना विकराल रूप धारण किया तों आग को बुझाने ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी की आग पर काबू नहीं पाया गया। ग्रामीण देवी सिंह मोजावट ने पूर्व वार्ड पंच प्रेम सिंह सिसोदिया को सूचना दी की किशनपुरीया गांव में चांदी बाई के खेत पर आग लग गई है।
सूचना मिलते ही नगर पालिका आमेट द्वारा अग्निशामक यंत्र फायर ब्रिगेड गाड़ी संचालक तेजनाथ, महिपाल सिंह, कमलेश सालवी मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के काफी अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया। घटना से हजारों रूपयें का आथिंक नुकसान हो गया।
इस अवसर पर नरपत सिंह, नारायण सिंह, घासीराम गाडरी, कन्हैया लाल, शांतिलाल, शंकर लाल जाट, फतेह सिंह बल्ला, विनोद लोहार, पूर्ण सिंह चुंडावत, प्रकाश सिंह मोजावत, हनुमान दास आदि ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal