एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव : दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ी

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 01 Sep 2021 11:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. भगवान श्रीकृष्ण के जन्माष्टमी अवसर नगर के प्रमुख मंदिरों को आकर्षक रोशनी एवं फूलों से सजाया गया हैं. जन्माष्टमी का मुख्य समारोह नगर के आराध्य देव भगवान जयसिंह श्याम मंदिर परिसर में आयोजित हुआ. भगवान के दर्शन हेतु नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी. रात्रि को 8 : 00 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण भजन गाकर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया. मुख्य पुजारी के द्वारा रात्रि को 12 : 00 बजे जन्म उत्सव का कार्यक्रम शुरू किया गया. जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं द्वारा नन्दनक आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि जयकार लगाए गए. भगवान के जन्मोत्सव के तहत बाल स्वरूप को पंचामृत से स्नान करवाकर उनको नए वस्त्र धारण करवाये गए. पंजीरी तथा दही का भोग लगा महाआरती कर सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओ में वितरण किया गया. नगर के बड़ी पोल, पीपली पोल, जयसिंह श्याम गौशाला, बाहर का अखाड़ा, भेरू बावड़ी अखाड़ा, रामदेव मंदिर, बड़ा मंदिर सहित अनेक मंदिरों में भव्य रोशनी की गई.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next