आमेट : (Mubarik ajnabi...) श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार बहरवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद में आयोजित भारतीय सांस्कृतिक निधि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय आमेट द्वितीय वर्ष कला वर्ग के छात्र कैलाश कुमावत लोक नृत्य में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कैलाश कुमावत द्वारा सांस्कृतिक वेशभूषा के साथ लोक नृत्य करने पर जिला महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सराहना की गई.