एप डाउनलोड करें

आमेट राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता,राजसमंद के कनक टांक ने यशपाल चौधरी दूदू को पराजित किया

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 21 Sep 2024 10:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. M. Ajnabee, Kishan paliwal

68 वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग की बाॅक्सिंग खेल कूद प्रतियोगिता पीएम श्री राउमावि आमेट के इनडोर स्टेडियम में एक्सिलेंट अकेडमी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित हो रही प्रतियोगिता के चौथे दिन रोचक मुकाबले में 42--44 किलो में राजसमंद टीम के बाॅक्सर कनक टांक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यशपाल चौधरी दूदू को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के मिडिया प्रकोष्ठ प्रभारी मुकेश वैष्णव ने बताया कि 28-30 केजी में  कुनाल सिंह जोधपुर सीटी ने ध्रुव अलवर को, गौरव सिंह शेखावत बीकानेर ने विकास राजसमंद को हराया, 30-32 केजी में मोतीलाल बाड़मेर ने आशिक बांसवाड़ा को,रितिक ओड पाली ने अक्षित सीकर को पराजित किया,,32-34 केजी में छत्रपाल सिरोही ने मोहित पाली को, देवेन बारासा जोधपुर ने हर्षदीप सिंह श्रीगंगानगर को हराया,34-36 केजी मे जयंत गांधी खेरतल तिजारा ने गिरधर कोली भीलवाड़ा को,अनिल जालौर ने भवदीप चूरू को पराजित किया.

36-38 केजी में कल्पेश राजसमंद ने ऋषभ बीकानेर को,तनुज झुंझुनूं ने आयुष चौधरी जयपुर ग्रामीण को पराजित किया , 38 -40 केजी में सुरजन सिंह डीडवाना ने मंयक सैनी  दौसा को, वंश शुरा हनुमानगढ़ ने पुरोहित कोटा को हराया, 40-42 केजी में दक्ष प्रजापत चितौड़गढ़ ने हर्षिल टेलर सलुम्बर को,उत्कर्ष शर्मा भरतपुर ने मोहन झुंझुनूं  को हराया, 42-44 केजी में  रुद्राक्ष सिंह बीकानेर ने ओमाराम बाड़मेर को पराजित किया, 44-46 केजी में विशाल ब्यावर ने ओजस्वी व्यास अलवर को, मनीष भीलवाड़ा ने पवन फलौदी को वहीं 46-48 केजी में जयवर्धन सिंह बिदावत बीकानेर ने तक्ष्य हनुमानगढ़ , विष्णु सिंह चौहान कोटपुतली प्रतिष सैनी नीमकाथाना को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर सीबीईओ नरेंद्र सिंह चुण्डावत, एसीबीईओ रामावतार मीणा, रेफरी राधेश्याम आछेरा, आदि उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next