आमेट. समीपवर्ती ग्राम जेतपुरा में भगवान महादेव जी के मंदिर पर जेतपुरा गांव की महिलाओं ने व्रत धारण कर गणगौर तीज की पूजा अर्चना करके जेतपुरा गांव एवं संपूर्ण क्षेत्र में सुख समृद्धि, शांति एवं अमन चैन व खुशहाली के लिए मंगल कामनाएं की गई.
गांव की महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना करने के उपरांत गणगौर विसर्जन बड़े ही धूमधाम के साथ चोवटा की बावड़ी में किया गया. तत्पश्चात सभी महिलाओं ने व्रत खोलकर प्रसाद वितरण किया.
इस अवसर पर महिला मंडल ने मिलकर हिंदू नव वर्ष संवत्सर विक्रम संवत चैत्र शुक्ला प्रतिपदा एवं नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की. इस मौके पर चंचल लोहार, हरकूदेवी टेलर, नीतिका टेलर, कविता टेलर, कैलाशी वैष्णव, सीमा पालीवाल, नीलम पालीवाल, रानू लोहार, ममता टेलर, प्रियंका वैष्णव, पूजा सोनी, रिया पालीवाल, अभिलाषा वैष्णव, नारायणी जाट, संतु जाट आदि गांव की माताएं-बहिने उपस्थिति रही. यह जानकारी गांव के भाजपा नेता लक्ष्मण लाल लोहार जेतपुरा ने दी.
M. Ajnabee, Kishan paliwal