एप डाउनलोड करें

Amet News : विद्यालय विकास में समुदाय का विशेष सहयोग : मुकेश वैष्णव

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 07 Dec 2024 10:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दो दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

आमेट. आमेट नगरपालिका क्षेत्र के समस्त राजकीय विद्यालयों में चल रही विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति एसएमसी व एसडीएमसी के सदस्यों का दो दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन यूसीईईओ अधिकारी देवी लाल खटीक के मुख्य आतिथ्य व केआरपी मुकेश वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.

विशिष्ट अतिथि प्राध्यापक सम्पत लाल खटीक,सेठ तख्तमल कच्छारा राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के‌ प्रधानाचार्य कालुराम, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्य चन्द्रकला शर्मा थे. दक्ष प्रशिक्षक रतन लाल खटीक ने विद्यालय में एसडीएमसी के गठन व कार्य प्रणाली पर विस्तृत जानकारी प्रदान की.

केआरपी मुकेश वैष्णव ने विद्यालय विकास में एसएमसी व एसडीएमसी की भूमिका, दायित्व व अधिकारों से परिचित करवाते हुए एसएमसी व‌ एसडीएमसी के सदस्यों की क्षमता संवर्धन हेतु प्रेरित किया. शहरी क्षेत्र नाॅडल अधिकारी व पीएम श्री राउमावि आमेट के प्रधानाचार्य देवी लाल खटीक ने विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति के सहयोग से विद्यालय में करवाये विकास कार्यो की जानकारी प्रदान की.

इस अवसर पर राधा जाट,मीना अटल,पिंटू चौहान, छोटू लाल जी नगर, कृष्णा पालीवाल, सुनील कुमार, मनोहर लाल, ज्योति सोनी,लक्ष्मी सेन, पूजा शर्मा, कल्पना शर्मा, मीरा सैनी, रीना श्रोत्रिय सहित सभी सम्भागी मौजूद रहे. 

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next